आखिरकार चोरी करने गए चोर ने खुद अपनी जेब से ₹20 निकाल कर क्यों रख दिए?वजह है चौंकाने वाली

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में चोरी के घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घर में चोरी करने घुसे चोर को कोई सामान…

After all, why did the thief who went to steal take out ₹20 from his pocket and keep it? The reason is shocking

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में चोरी के घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घर में चोरी करने घुसे चोर को कोई सामान नहीं मिला तो उसने घर के टेबल पर ₹20 अपनी जेब से निकाल कर रख दिए और वहां से चला गया। इसके पहले उसने फ्रिज से पानी की एक बोतल निकाली। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं।

रंगारेड्डी जिला के महेश्वरम के घर में चोरी करने घुसे चोर ने पूरे घर को खंगाल डाला। लेकिन उसे पूरे घर में एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। पैसे नहीं मिलने पर चोर काफी झुंझला गया और उसने अपनी ही जेब से ₹20 निकालकर टेबल पर रख दिए, फिर उसने फ्रिज से पानी की बोतल निकाली और उसे बाहर लेकर निकल गया।

घर में घुसे इस चोर की हरकत सीसीटीवी पर कैद हो गई है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। चोर ने मास्क पहना हुआ था और उसने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने इस चोरी को काफी हैरानी वाली चोरी कहा, जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है, वह इसका मजाक बना रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को 56 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। सैकड़ों कमेंट किए जा रहे हैं और चोर के मजे ले रहे हैं।