लंबे इंतजार के बाद उत्तराखण्ड में बांटे गए दायित्व,किसको क्या मिली जिम्मेदारी,जानने के लिए पढ़े ये खबर

देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखण्ड में दायित्व बांट दिए गए। सीएम धामी ने आज 1 अप्रैल को इसकी घोषणा की। सरकार का मानना है…

News

देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखण्ड में दायित्व बांट दिए गए। सीएम धामी ने आज 1 अप्रैल को इसकी घोषणा की। सरकार का मानना है कि इससे जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी।


सूचना महानिदेशक ने दी यह जानकारी
इस संबंध में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न परिषदों और समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया है।

इन लोगों को मिले दायित्व

नामजिलापद
हरक सिंह नेगीचमोलीउपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
ऐश्वर्या रावतरुद्रप्रयागपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
गंगा विष्टअल्मोड़ाउपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद
श्याम अग्रवालदेहरादूनउपाध्यक्ष, उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद
शांति मेहरानैनीतालउपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
भगवत प्रसाद मकवानादेहरादूनउपाध्यक्ष, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग
हेमराज विष्टपिथौरागढ़उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद
रामचंद्र गौड़चमोलीअध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
पूरन चंद नैलवालअल्मोड़ाउपाध्यक्ष, प्रवासी उत्तराखंड परिषद
रामसुंदर नौटियालउत्तरकाशीउपाध्यक्ष, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण
सायरा बानोउधम सिंह नगरउपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग
रेनू अधिकारीनैनीतालअध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद
रजनी रावतदेहरादूनउपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति
ओम प्रकाश जमदग्निरिद्वारउपाध्यक्ष, उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद
भूपेश उपाध्यायबागेश्वरउपाध्यक्ष, उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद
कुलदीप कुमारदेहरादूनअध्यक्ष, उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद
ऋषि कंडवालपौड़ीउपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति
वीरेंद्र दत्त सेमवालटिहरीउपाध्यक्ष, उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद
अजय कोठियालटिहरीअध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति
श्याम नारायण पांडेनैनीतालउपाध्यक्ष, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति