10 मिनट तक चले संघर्ष के बाद, श्योपुर में चीते के जबड़े से बेटे को जिंदा बचा लाई मां

मां के लिए उसके बच्चों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता अगर बच्चों पर कोई भी संकट आए तो मां सबसे पहले आगे आकर खड़ी…

मां के लिए उसके बच्चों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता अगर बच्चों पर कोई भी संकट आए तो मां सबसे पहले आगे आकर खड़ी हो जाती है। ऐसे में मां बच्चों के लिए अपने प्राण तक देने को तैयार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला श्योपुर में विजयपुर के पास उमरीकला गांव का है।

यहां पर घर में खेल रहे बच्चे पर चीते ने हमला कर दिया। चीता बच्चें को जबड़े में दबाकर ले गया जब मां ने अपने बच्चें को देखा तो वह सब छोड़कर अपनी संतान को बचाने के लिए चीते के पीछे दौड़ गई।

चीते और मां के बीच 10 मिनट तक संघर्ष चलता रहा और आखिर में उसने अपने बच्चें की जान बचा ली। बेटा अब सुरक्षित है और डॉक्टरों ने उसके शरीर पर 120 टांके लगाए हैं।

उमरीकला गांव में 9 साल का अविनाश उर्फ निर्मल धाकड़ शाम 6:30 बजे अपने घर की बाउंड्री के पास खेल रहा था और उसकी मां मवेशियों को चारा डाल रही थी। इस दौरान चीता आया और उसने वहां खेल रहे बच्चे पर हमला कर दिया।

चीते ने बच्चों की गर्दन और चेहरे पर अपना जबड़ा दबा लिया तभी बच्चा चिल्लाया और मां की नजर बच्चे पर गई।

मां दौड़ती हुई गई और चीते के जबड़े में हाथ डाल दिया। एक तरफ चीता बच्चे को खींचने में लगा था तो दूसरी ओर मां अपने बच्चे को किसी भी कीमत पर बचाने की कोशिश में जुटी थी। आखिरकार अपनी जान पर खेलकर मां ने अपने बच्चों को बचा लिया। लेकिन चीता बच्चें का शिकार करना चाहता था।

बच्चें की मां का नाम सुरक्षा है। बच्चें की मां और चीते के बीच संघर्ष चलता रहा। मां ने अपने घायल बेटे और अपने दूसरे बेटे को छुपा दिया। चीता बार-बार बाउंड्री पार करके बच्चों का शिकार करने के लिए आता रहा 10 मिनट तक यही चलता रहा लेकिन आखिरकार बच्चा बच गया।

वन विभाग का कहना है कि यह चीता नहीं बल्कि तेंदुए ने हमला किया है। जबकि घर वालों का कहना है कि कूनो नेशनल पार्क में चीते आने के बाद करीब 10 से 15 बार चीता उनके गांव के आसपास देखा गए हैं और वह अच्छी तरह पहचानते हैं, क्योंकि उसकी आंखों के आसपास काली धारियां थी।

हमले में बुरी तरह से घायल हुए मासूम निर्मल को गंभीर हालत में ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे 120 टांके आए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।