राहत के साथ आफत लेकर आई इस बार की बर्फबारी कई स्थानों पर वाहन फंसे पाटी में ओलावृष्टि से ठंड बढ़ी

पाटी चंपावत से सुभाष जुकरिया की रिपोर्ट अल्मोड़ा/पाटी:- जनवरी माह में हुई बर्फबारी जहां मौसम, खेती और जलस्रोतों के लिए राहत बन कर आई वहीं…

IMG 20190123 WA0064

पाटी चंपावत से सुभाष जुकरिया की रिपोर्ट
अल्मोड़ा/पाटी:- जनवरी माह में हुई बर्फबारी जहां मौसम, खेती और जलस्रोतों के लिए राहत बन कर आई वहीं कई स्थानों पर यह चांदनी फुहार आफत का सबब बनकर भी आई, शहरफाटक, मौरनौला व देवीधूरा मार्ग में सड़क पर गिरी बर्फ के चलते कई वाहन फंस गए लोगों को घंटो पैदल चलना पड़ा | कई लोग धक्के मारकर फंसे वाहनों को निकालते नजर आए |
इधर पाटी क्षेत्र में ओले गिरने से ठंड बढ गई है कुछ क्षेत्रों में लोगों को बर्फ का इंतजार है, चंपावत जिले के पाटी,खेतीखान,लोहाघाट सहित पूरे इलाके में बारिश व ओले गिरने से ठंड बढी है।पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जहां जिले के किसान काफी खुश हैं वहीं बर्फ देखने को आये लोगों व पर्यटकों को इंतजार करना पड रहा है,कई दिनों से बारिश ना होने के कारण पानी की समस्या भी पैदा हो रही थी वहीं किसान आलू की खेती के लिए अपने खेतों को तैयार करने में लगे थे,अब बारिश के बाद आलू खेतों में लगाया जायेगा,ओले गिरने से ठंड काफी बढने से लोग गर्म कपडे व आग का सहारा ले रहे हैं।
कोहरा लगने से वाहनों की रफ्तार धीमी है लेकिन पाटी व गर्सलेक के बीच में एक सूखा पेड सडक में गिर गया था जो कोहरे के कारण नहीं दिखाई दिया जिसके ऊपर गाडी चढ गयी जिस कारण थोडी देर जाम लगा हलाकि कुछ समय बाद लोगों की मदद से गाडी को निकाल कर आवाजाही सुरु हुई,वहीं आलवैदर रोड लोहाघाट से टनकपुर तक पुरी सडक में कींचड हो गया है जिस कारण वाहनों का चलना मुस्किल हो गया है,वाहन फिसल रहे लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।पहाडों से पत्थर गिरने का शिलशिला चल्थी के आशपास जारी है।