अधिवक्ता के साथ अभद्रता से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

पिथौरागढ़। जिला अधिवक्ता संस्था ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ पर वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन…

पिथौरागढ़। जिला अधिवक्ता संस्था ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ पर वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की।

अधिवक्ता संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि बीती 22 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर चंद राजन को घर से बुलाकर उनके साथ अभद्रता की और अपमानित करते हुए विधि विरुद्ध तरीके से थाने में बिठाया गया, जिसकी अधिवक्ता संस्था गंभीर और कड़ी निंदा करती है। अधिवक्ताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए जल्द न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की है। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, पूर्व अध्यक्ष अनिल रौतेला, आलोक चौधरी समेत कई अधिवक्ता शामिल थे।