चीन में बढ़ते HMPV के प्रकोप के बीच दिल्ली में एडवाइजरी जारी, अलर्ट रहें अस्पताल, दिए सख्त निर्देश

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले तेजी बढ़ रहें है। ऐसे में अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ गई…

IMG 20250106 WA0006

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले तेजी बढ़ रहें है। ऐसे में अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ गई है।


इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए अभी से पूरी तैयारी रखने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने एचएमपीवी और अन्य श्वसन वायरस से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।


एडवाइजरी में अस्पतालों को आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के गंभीर मामलों (एसएआरआई) की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।


इसके साथ ही संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेन प्रोटोकॉल और अन्य सावधानियां भी अनिवार्य कर दी गई हैं। निगरानी करने के लिए अस्पतालों को SARI मामलों और इन्फ्लूएंजा वाले मामलों की पुष्टि करने वाले लैबों का उचित दस्तावेजीकरण करने के आदेश दिए गए हैं।

वहीं दवाओं के स्टॉक को लेकर भी खास निर्देश दिए गए है। अधिकारियों ने अस्पतालों को ऑक्सीजन के साथ-साथ हल्के मामलों के उपचार के लिए पेरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हालिया खबरों के मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

Leave a Reply