बड़ी खबर- समर्थ आनलाइन पोर्टल से ही होंगे सभी डिग्री कॉलेजों में प्रवेश

देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अगले सत्र से प्रवेश समर्थ पोर्टल के जरिए ही होंगे। उच्च शिक्षा…

News

देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अगले सत्र से प्रवेश समर्थ पोर्टल के जरिए ही होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत एकेडमिक क्रेडिट बैंक के लिए भी पंजीकरण शुरू कर दिया है।

मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में डिजिटल इनिशिएटिव को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के 41 मोड्यूल्स लागू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि सरकार आईटी प्रयोग से दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्ता परख शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। डिजिटल इनिशिएटिव प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए डा. चमन कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।