Almora News – विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में शुरू हुए 11वीं कक्षा में प्रवेश,इन नंबरो पर कॉल करके ले सकते है जानकारी

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 11वीं कक्षा में प्रवेश शुरू हो गए है। विद्यालय ने दो नंबर भी जारी किए है, जिन पर कॉल करके…

3 students of Vivekanand Inter College passed The Sainik School Ghodakhal entrance exam

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 11वीं कक्षा में प्रवेश शुरू हो गए है। विद्यालय ने दो नंबर भी जारी किए है, जिन पर कॉल करके एडमीशन से संबधित जानकारी ली जा सकती है।


जैसा की सभी जानते है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आ चुका है। अब 10वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए विवेकानन्द इण्टर काॅलेज रानीधारा,अल्मोड़ा में 11वीं कक्षा में एडमीशन शुरू हो गए है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान और गणित वर्ग में,हिन्दी व अंगेजी दोनों माध्यमों में प्रवेश शुरू हो गए है। उन्होंने इच्छुक छात्रों से शीघ्रातिशीघ प्रवेश लेने को कहा है।


प्रवेश सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अविभावक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल से उनके मोबाइल नंबर 9412093418 या कार्यालय के मोबाइल नंबर 9410158223 पर सम्पर्क कर सकते है।