SSJ University Almora- बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

अल्मोड़ा। बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने बीएड व एमएड प्रवेश…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने बीएड व एमएड प्रवेश परीक्षा के आवेदनों की अंतिम तिथि को 03 अगस्त 2022 तक विस्तारित कर दिया है। साथ ही प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भी 14 अगस्त 2022 को किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार छात्रहित में बीएड व एमएड प्रवेश परीक्षा 2022 के आवेदन पोर्टल को दिनाँक 23.07.2022 से दिनाँक 03.08.2022 तक पुनः खोला जा रहा है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट – www.ssju.ac.in पर उपलब्ध है ।

साथ ही बताया कि पहले प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाँक 31.07.2022 को प्रस्तावित था परन्तु दिनांक 30.07.2022 को गो०ब०पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखण्ड की प्रवेश परीक्षा तथा दिनाँक 07.08.2022 को कुमाँऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड की बी एड प्रवेश परीक्षा होने के कारण सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की बी एड व एम-एड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन अब रविवार दिनाँक 14.08.2022 को किया जायेगा।