नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल में 24 जून से 26 जून एवं 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है,…

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल में 24 जून से 26 जून एवं 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट पीआर चौहान ने वर्षा,आंधी, तूफान के कारण मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारी एलर्ट पर रहेंगे।

उन्होने कहा कि लोनिवि के समस्त करो में भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जल भराव एवं प्रमुख मार्गो पर सुरक्षा हेतु सभी मानव संसाधनों की तैनाती भी की जानी चाहिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जिला, परगना, विकास खण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे तथा अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कन्ट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र 05946-231178 / 231179 तथा ट्रोल फ्री नम्बर 1077 पर आवश्यक रूप से सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।