अल्मोड़ा- कोविड सेंटर से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, बेस अस्पताल का किया संयुक्त निरीक्षण, मरीजों से की बात

कोविड सेंटर से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क

sddefault

Almora – Administration went on alert after video went viral from Kovid Center, joint inspection of base hospital, talk to patients  कोविड सेंटर से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क 

 

                                           
अल्मोड़ा, 09 सितम्बर, 2020 – मंगलवार की रात को बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड से वायरल वीडियों का प्रशासन ने संज्ञान लिया है|


बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, डा. जीवन सिंह मपवाल एवं कन्ट्रोल रूम इंचार्ज नरेन्द्र कुमार के साथ बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें पाॅलिथीन में पैक करके भोजन उपलब्ध कराया गया था, जिस कारण उसमें दुर्गन्ध आ रही थी।(कोविड सेंटर से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क )

प्रशासनन के अधिकारियों के मुताबिक मैस के निरीक्षण के दौरान पाया कि मैस में मरीजों हेतु स्वच्छ एवं ताजा भोजन बनाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता भी सही पायी गयी। एसडीएम ने बताया कि मरीजों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्सकों को चिकित्सालय को स्वच्छ बनाये रखने हेतु कक्षों, शौचालयों आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।(कोविड सेंटर से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क )

यहां देखें संबंधित वायरल वीडियो