अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष खेल के रूप में चयनित 100 मी0 दौड़़ के प्रथम 10 विजेताओं (बालक-बालिका वर्ग) में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप कार व अन्य 09 खिलाड़ियों को बाईक व स्कूटी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ-2019 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जायगा ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ अवधि के दौरान सभी खिलाड़ियों को रहने, खाने, फस्ट-एड आदि की उचित व्यवस्था सम्बन्धित विभााग अपने स्तर से सुनिश्चित कर लें ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रिय पाठकों….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें।
Click here to Like our Facebook Page
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….
इसे भी पढ़े