बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर चैंपियनशिप में अदिति ने युगल में जीता गोल्ड, शानदार प्रदर्शन पर खेलप्रेमी गदगद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

डेस्क। बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार ​तनिषा क्रेस्तो के साथ खेलले हुए युगल खिताब अपने नाम किया। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
बुल्गारिया में दिनांक 8 से 11 अगस्त तक चल रहे बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में अदिति की जोड़ी ने तुर्की के बेन्गिशु एरेक्टिन व जेहरा एर्दिम की जोड़ी को 21- 15, 18-21 व 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक झटका। सेमी फाइनल में अदिति भट की जोड़ी ने डेनमार्क की जोड़ी साइमन व एना रेबेरी की जोड़ी को 21-19 व 21-15 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में अदिति की जोड़ी ने डेनमार्क की ही जोड़ी च्क्रेस्तिने बुस्च व अमलिया को 15-21, 21-19 व 21-18 से परास्त किया था। अदिति भट्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की  अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन, उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा समेत समस्त बैडमिंटन परिवार ने उन्हें तथा उनके कोच डीके सेन को बधाई दी है।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp