जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अदिति बनी राष्ट्रीय चैंपियन

ध्रुव रावत की जोड़ी को मिला कांस्य स्पोर्ट्स डेस्क:- लखनऊ में आयोजित जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए…

ध्रुव रावत की जोड़ी को मिला कांस्य

स्पोर्ट्स डेस्क:- लखनऊ में आयोजित जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता
यह जानकारी देते हुए स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने अंडर 19 में महिला युगल के फाइनल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार गोवा की तनिषा क्रेस्तो के साथ खेलते हुए उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा व समृधि सिंह की जोड़ी को 21- 13 व 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय जूनियर ख़िताब अपने नाम किया |


सेमीफाइनल में अदिति की जोड़ी ने महाराष्ट्र की सिमरन व रितिका की जोड़ी को 21-14,17-21 व 21 -10 से हराया था
अदिति भट्ट ने इसी महीने बैंगलोर में अंडर 17 का राष्ट्रीय ख़िताब भी जीता था
अंडर 19 पुरुष युगल में ध्रुव रावत ने अपने जोड़ीदार मध्य प्रदेश के अलाप मिश्रा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता| क्वार्टर फाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने तेलन्गाना के नवनीत व आंध्र के साईं पवन की जोड़ी को आसानी से 21-13 व 21-19 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया लेकिन सेमी फाइनल में ध्रुव की जोड़ी तेलन्गाना की जोड़ी विश्व्वर्धन गौड़ व क्रष्ण साईं कुमार की जोड़ी से 7-21 व 20-22 से हारकर फाइनल की दौड़ से बहार हो गए उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा|
ध्रुव रावत ,उन्नति बिष्ट व अदिति भट्ट एकल के क्वार्टर फाइनल तक पहुचे थे| उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने अदिति भट्ट व ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उनको तथा कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की है |