अधिवक्ता की गिरफ्तारी से नाराज अधिवक्ताओं ने सीएम से की मुलाकात, एसओजी की भूमिका कीं जांच की मांग उठाई

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

एसओजी कर्मियों की संपत्ति की जांच करने की भी की मांग

Screenshot-5

IMG 20181114 174037

holy-ange-school

अल्मोड़ा:- गुलदार के खाल प्रकरण में अधिवक्ता की गिरफ्तारी से नाराज अधिवक्ताओं ने अल्मोड़ा आए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की| अधिवक्ताओं ने कहा कि एक षड़यंत्र के तहत अधिवक्ता दीवान सिंह की गिरफ्तारी की गई है| जिसमें एसओजी की भूमिका संदिग्ध है| उन्होंने अधिवक्ता पर दर्ज मामले को वापस लिए जाने और अल्मोड़ा एसएसपी का तबादला करने की भी मांग की सीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा|
अधिवक्ता मंगलवार को ही अपने प्रदर्शन के दौरान सीएम के कार्यक्रम में इस बात को रखने की चेतावनी दे चुके थे| ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि अभियुक्तों को भगा देने के बाद अधिवक्ता को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है| उन्होंने इस झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए एसओजी कर्मियों की संमत्ति की जांच करने की मांग की| मुख्यमंत्री से मिलने व ज्ञापन देने वालों में महेश परिहार, महेश चंद्रा, पूरना कैड़ा, घनश्याम जोशी, राजा अंडोला, देवेश बिष्ट, कुंदन लटवाल, रमाशंकर, रमेश नेगी आदि अधिवक्ता मौजूद थे| इधर अधिवक्ता महेश परिहार ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं|

Joinsub_watsapp