Bageshwar: Adarsh GPS Kapkot is really ideal, 22 children qualified for Sainik School
बागेश्वर, 27 फरवरी 2023— राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट (Adarsh GPS Kapkot)के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। इस स्कूल के 22 बच्चों ने सैनिक स्कूल की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई की है। इससे जहां स्कूल का नाम हुआ है वहीं गुरुजनों की मेहनत को भी साकार कर दिखाया है।
बताते चले कि आठ जनवरी 2023 को आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर शुक्रवार रात वेबसाइट पर डाल दिया था। इस स्कोर कार्ड में दूरस्थ कपकोट तहसील के 22 बच्चों ने साबित कर दिखाया है कि सिर्फ बड़े व महंगे पब्लिक स्कूलों में ही अच्छी शिक्षा नहीं मिलती।
विद्यालय में खुशी की लहर
स्कूल के बच्चों की उपलब्धि पर पूरे स्कूल में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक लगन से बच्चों को पढ़ाएं तो साधारण स्कूल भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के परिणाम ने बच्चों, अभिभावकों के साथ गुरुजनों को भी खुशी का मौका दिया है।
शिक्षक लेते हैं एक्सट्रा क्लास
Adarsh GPS Kapkot के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा, शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी व अजय तिवारी सुबह छह से रात 10 बजे तक अध्यापन के लिए उपलब्ध रहते हैं। शिक्षक छह घंटे की ड्यूटी के बाद सात से आठ घंटे तक विद्यालय में रहकर बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास लेते हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बच्चों की निश्शुल्क तैयारी कराते हैं।
इस विद्यालय की नींव 1872 में पड़ी थी। पिछले साल तक यहां से लगभग तीन- चार बच्चे प्रतिवर्ष सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश पा रहे हैं। अब तक यहां के 15 बच्चों का चयन हो चुका है। प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय और राजीव नवोदय के लिए आठ से दस बच्चों का चयन होता है। अब तक जवाहर नवोदय में 30 और राजीव नवोदय विद्यालयों में 20 बच्चे पढ़ रहे हैं। हिम ज्योति देहरादून के लिए 17 बच्चों का चयन हुआ है। जिला और व राज्य स्तरीय गणित जनरल नालेज आदि प्रतियोगिताओं में भी यहां के बच्चे अव्वल आ रहे हैं।