सीआईडी में फ्रेडरिक्स का रोल निभा चुके अभिनेता दिनेश फड़नीस को पड़ा दिल का दौरा , अस्पताल में भर्ती

टीवी सीरियल के सीआईडी में फ्रेडरिक्स का रोल रोल निभा चुके अभिनेता दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा है, जिन्हे उपचार के लिए मुंबई…

n561931566170159619024364eb2aba3342d45dc399b980ecdee1258810211277ed06ce3477c05aa0a36c54

टीवी सीरियल के सीआईडी में फ्रेडरिक्स का रोल रोल निभा चुके अभिनेता दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा है, जिन्हे उपचार के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। जैसे ही यह खबर उनके फैंस को मिली वह परेशान हो गए। और उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना करने लगे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अब पहले से थोड़ा ठीक है।

Iwmbuzz.com की एक रिपोर्ट के अनुसार 57 वर्ष के दिनेश को शनिवार को दिला दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश फड़नीस वेंटीलेटर सपोर्ट पर है। शनिवार के मुकाबले अब उनका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले बेहतर है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके स्वाथ्य होने की कामना कर रहें हैं। फैंस उनके हेल्थ को लेकर अपडेट भी लेना चाह रहें है।

मालूम हो कि दिनेश फड़नीस ने वर्ष 1998 से 2018 तक सीआईडी में काम किया था और उन्हें इस शो से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी अपना छोटा सा रोल निभाया था। साथ ही वह आमिर ख़ान के साथ फिल्म ‘ सरफरोश और ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 में भी नजर आए थे।