देखे वीडियो – अभिनेता धर्मेंद्र को आ रहा है खेती करने में मजा, कही ये बात

कद्दावर अभिनेता धर्मेंद्र इस आयु में भी कितने सक्रिय हैं, इसे बताने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों जगह पर सक्रीय…

Actor Dharmendra is enjoying farming

कद्दावर अभिनेता धर्मेंद्र इस आयु में भी कितने सक्रिय हैं, इसे बताने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों जगह पर सक्रीय हैं। एक ओर वे मूवी में कार्य कर रहे हैं तो दूसरी ओर वे खेती भी करते हुए नज़र आते है।

बीते दिनों धर्मेंद्र ने अपने खेतों से एक वीडियो साझा किय।वीडियो में धर्मेंद्र ने कहा है कि उन्होंने खेतों में प्याज लगवा दिए और अब आलू लगवाने हैं। अभिनेता के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने उन्हें प्यार भेजा है।


उन्होंने खेत के किनारे खड़े हुए एक वीडियो ट्विटर हैंडल से लिखा है है। धर्मेंद्र ने लिखा- ‘दोस्तों।।।कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं। आलू लगवाने जा रहा हूं।’ वीडियो में धर्मेंद्र खेत में कार्य कर रहे अपने वर्कर्स को प्रोत्साहित करते हुए नजर आए। वे कहते हैं ‘शाबाश।।।अच्छी तरह करो जरा।।।जीते रहो। ऐसे ही कार्य होता है’। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरणा कहा है।


एक फैंस की फोटो के जबाब में धर्मेंद्र ने कहा​ कि ” आपके खेत को देख रूह खिल उठती है। हुआ यूं कि जब एक फैन कपिल ने चने के खेत से अपनी तस्वीर को साझा की जिस पर धर्मेंद्र ने उत्तर दिया- ‘कपिल, ये प्यारी जमीन आपकी।।।।।ब्लैक सॉयल।।।जहां सब कुछ पैदा होता है। आपके खेत देख कर रूह खिल उठती है। मालिक ने मेरी भी सुन ली। हथेली पे सरसों जमाने लगा हूं। आप सब की दुआएं मेहर का प्रभाव है। जमीन जान है मां है अपनी।’


एक फैन ने धर्मेंद्र पाजी की प्रशंसा में लिखा- ‘प्यारे पाजी। प्रेरणादायक ट्वीट सबके लिए। जब आपने शाबाश बोला तो बैकग्रांउड में सबका दिल खुश हो गया। और ये खूबसूरत नजारा, मिट्टी की खुशबू, खेतों की हरियाली और हवा। धन्यवाद पाजी इसे शेयर करने के लिए।’