एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की मुहीम लाई रंग, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की मुहीम लाई रंग है। संघ की अतिक्रमण एवं अवैध…

IMG 20230105 114240

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की मुहीम लाई रंग है। संघ की अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग के बाद अब अल्मोड़ा नगरपालिका हरकत में आया है और नगरपालिका के अधिशासी अभियन्ता ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण को शीघ्र अतिशीग्र हटाने को कहा है।

बताते चले की कुछ दिन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित कर यह अवगत करवाया था कि परिसर को अल्मोड़ा बाजार से जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर MES आफिस के पास कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है एवं छात्र छात्राओं को इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मामले पर नगर पालिका ने त्वरित कार्यवाही कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण को हटाने अन्यथा उसको ध्वस्त करने की चेतावनी, संबंधित भवन स्वामी को जारी कर दी है।