सोशलमीडिया में शस्त्र प्रदर्शन कर फोटो अपलोड की तो लाईसेंस धारक पर होगी कार्यवाही, पुलिस ने जारी की चेतावनी

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शस्त्र प्रदर्शन करने का शौक आप पर भारी पड़ सकता है शस्त्र प्रदर्शन वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शस्त्र प्रदर्शन करने का शौक आप पर भारी पड़ सकता है शस्त्र प्रदर्शन वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई लाइसेंस धारक अपना अस्त्र किसी को इस कार्य के लिए देता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में फेसबुक, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टि्वटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए शस्त्रों के साथ फोटो पोस्ट की जा रहीं हैं। इन मामलों में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा अपने शस्त्रों को किसी अनाधिकृत व्यक्तियों को देता है या उसका दुरुपयोग करता है तो शस्त्रों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों तथा लाइसेंस धारकों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।