ब्रेकिंग— अल्मोड़ा बाजार सीज होने की अफवाह (rumor) फैलाने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई

Action against woman for spreading rumors of Almora market seize अल्मोड़ा, 08 जून 2020सोशल मीडिया (social media) में अफवाह (rumor) फैलाना एक महिला को काफी…

Action against woman for spreading rumors of Almora market seize

अल्मोड़ा, 08 जून 2020
सोशल मीडिया (social media)
में अफवाह (rumor) फैलाना एक महिला को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई कर संयोजन शुल्क वसूला और महिला को भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर निवासी एक महिला ने अपने व्हाट्सएप के माध्यम से कोरोना को लेकर अल्मोड़ा की बाजार सीज होने की अफवाह (rumor) फैलाई गई.

कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात एसआई पूनम रावत द्वारा महिला के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई और महिला से 5,000 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया. साथ ही महिला को भविष्य में सोशल मीडिया में इस तरह की पोस्ट नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई.

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP PN Meena) ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान नियमों का पालन न करने वालों व सोशल मीडिया पर अफवाह (rumor), भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है. सोशल मीडिया प्रभारी एवं सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.