उपलब्धि- सैनिक स्कूल के लिए आर्मी स्कूल अल्मोड़ा के नमन प्रसाद का चयन

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के नमन प्रसाद का चयन राजस्थान के सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ में कक्षा 9 के लिए हुआ है। नमन प्रसाद के पिता…

Achievement- Selection of Naman Prasad of Army School Almora for Sainik School.

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के नमन प्रसाद का चयन राजस्थान के सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ में कक्षा 9 के लिए हुआ है।


नमन प्रसाद के पिता पूर्व सैनिक है जबकि उनकी माता आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अध्यापिका है। उनका परिवार जल निगम कॉलोनी खोल्टा में रहा है। सैनिक स्कूल में कक्षा 9 में चयन होने पर नमन ने इसका श्रेय अपने माता पिता और आर्मी पब्लिक स्कूल के अध्यापकों को दिया है।