उपलब्धि, एनसीसी अन्तर्निदेशालयी स्पोर्टस शूटिंग चैंपियनशिप की निदेशालय स्तरीय 15 सदस्यीय टीम में से 14 पिथौरागढ़ से

80 बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ के कैडेटस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनसीसी अन्तर्निदेशालयी स्पोर्टस शूटिंग चैंपियनशिप की निदेशालय स्तरीय चैपियनशिप के लिए चुनी…

achievement-14-out-of-16-member-directorate-level-team-of-ncc-inter-directorate-sports-shooting-championship-from-pithoragarh

80 बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ के कैडेटस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनसीसी अन्तर्निदेशालयी स्पोर्टस शूटिंग चैंपियनशिप की निदेशालय स्तरीय चैपियनशिप के लिए चुनी गई टीम में से 14 कैडेटस पिथौरागढ़ से है। टीम में कुल 16 कैडेटस चुने गए है।
एनसीसी निदेशालय दिल्ली के आदेशानुसार 80 बटालियन एन सी सी पिथौरागढ़ के द्वारा अन्तर्निदेशालयी स्पोट्स शूटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड एन सी सी निदेशालय की टीम का चयन किया गया। जिसमें नैनीताल ग्रुप,रुड़की ग्रुप,और देहरादून ग्रुप से 16 कैडट्स चुने गए। नैनीताल ग्रुप के 80 बटालियन पिथौरागढ़ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14 कैडट्स ने जगह बनाई जो 3 जुलाई से 15 जुलाई तक केरल राज्य के त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।


बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने विस्तार से बताया कि गोरखा रेजिमेंट के फायरिंग रेंज सेरादेवल में अन्तर्निदेशालयी स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप (आई डी एस एस सी)के अंर्तगत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी एम एस परमार के निर्देशन में 22 मई से 24 मई तक अंतर बटालियन कंपटीशन कराया गया जिसमें 5 नेवेल,79 बटालियन नैनीताल,77 बटालियन अल्मोड़ा,80 बटालियन पिथौरागढ़ के 16-16 जबकि 24 गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा तथा एक कम्पनी घोड़ाखाल के 8-8कैडट्स ने प्रतिभाग किया जिसमें से 16 फ़ायरर चुने गए।जिसमें 80 बटालियन पिथौरागढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 कैडट्स ने तथा 79 बटालियन नैनीताल के एक कैडेट ने ग्रुप शूटिंग टीम में जगह बनाई।


24 मई से 26 मई तक इसी रेंज में आयोजित अंतर ग्रुप शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन कर्नल बी एम एस परमार ने किया जिसमें नैनीताल, रुड़की तथा देहरादून ने प्रतिभाग किया।जिसके प्रसत्येक ग्रुप के 16 -16 कैडट्स ने प्रतिभाग किया। तीन दिन तक चली इस चैंपियनशिप के परिणाम कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार ने घोषित किये। जिसमे 16 कैडट्स ने उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की टीम में जगह बनाई। नैनीताल ग्रुप से चयनित 15 कैडट्स में से 80 बटालियन के कैडट्स ने यहाँ भी असाधारण प्रदर्शन करते हुए 14 कैडट्स ने उत्तराखंड एन सी सी शूटिंग टीम में अपना स्थान पक्का किया ।एक कैडेट रुड़की ग्रुप से चुना गया है।चयनित कैडेट आगामी जुलाई माह में केरल मे होने वाली देश की 17 निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य की एन सी सी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें।


इन 14 कैडेटस में पिथौरागढ़ 80 बटालियन की मनीषा धामी,हर्षित जोशी को बेस्ट फ़ायर 80 बटालियन चुना गया इनके साथ ही एनसीसी निदेशालय की टीम में 80 बटालियन पि​थौरागढ़ के विकास बिष्ट,अमन भट्ट, विक्रमादित्य गुनियाल,गोविंद सिंह,पंकज राणा,जीवन सिंह,प्रियांशी गोस्वामी,पूजा सामंत,भावना पंतख्,चंपा आर्य,वेदिका उपरारी,लक्षिका रावत शामिल है। एनसीसी निदेशालय की टीम में 79 बटालियन नैनीताल की सिया और 84 बटालियन रूड़की के रुद्र प्रताप सिंह का भी चयन हुआ है।


इस शानदार उपलब्धि का श्रेय कमान अधिकारी कर्नल परमार ने बटालियन की पूरी टीम को देते हुए कैडट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर प्रजाइडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल बॉस, लेफ्टिनेंट कर्नल भानु सत्य,लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तड़ागी,लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मोर एस एम गंगा सिंह,प्रशिक्षण अधिकारी हरेन्द्र सिंह, सुबेदार परमन थापा,हीरा सिंह,सी एच एम अशोक भट्ट,हवलदार नैन राम,प्रमोद,हुकुम,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनन्दन पपनै ,अमन, अमित प्रमोद जोशी आदि मौजूद रहे।