अच्छी पहल : जीआईसी में शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास की शुरूवात

अल्मोड़ा। जीआईसी में शीतावकाश के दिनों में ​बच्चों की पढ़ाई के लिये चार शिक्षकों ने एक्सट्रा क्लासेज शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस…

gic extra class 3

अल्मोड़ा। जीआईसी में शीतावकाश के दिनों में ​बच्चों की पढ़ाई के लिये चार शिक्षकों ने एक्सट्रा क्लासेज शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस शिक्षण सत्र में जीआईसी के मैदान में प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक,धार्मिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों के आयोजन होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई थी। उत्तरा न्यूज पोर्टल ने इस मसले पर एक खबर भी प्रकाशित की थी।  गणित के प्रवक्ता नंदाबल्लभ पाण्डे, भौतिक विज्ञान के अध्यापक दीपक पाण्डे और राजेन्द्र सिंह रावत ,​बायोलोजी के ​प्रवक्ता अशोक कुमार रावत   ने एक अनूठी पहल करते हुए शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास लेने का निर्णय लिया था। 

gic extra class 2

26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हुई एक्सट्रा क्लास में 12वी कक्षा के गणित के 24, 11 वी गणित के 3,बायोलोजी 12 कक्षा के 4 बच्चे आये।
बच्चों ने भौतिक विज्ञान का बचा हुआ प्रेक्टिकल कार्य निपटाया। तथा ग​णित की कक्षा में शिक्षक नंदा बल्लभ पाण्डे ने शिक्षण कार्य किया।
शिक्षकों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार एक्सट्रा क्लास लगने से बच्चों क संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी। इन शिक्षकों की इस पहल की सभी प्रशंसा कर रहे है।

gic extra class

संबधित खबर

http://uttranews.com/2018/12/25/mudda-kaise-ho-padai/

संबधित खबर

http://uttranews.com/2018/12/25/school-ki-chuttiyo-me-bhi-padhyenge-3-shikshak/