Almora Breaking: नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने वाला आरोपित युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है।…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

अल्मोड़ा। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया है। 
 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भनोली तहसील निवासी एक युवक ने बीते 30 जुलाई को अपने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी थी। ​तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने हल्द्वानी से किशोरी को बरामद किया और साथ में नाबालिग को भगाने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 
 

आरोपित युवक बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह बीते दिनों काम के सिलसिले से यहां आया हुआ था। जिसके बाद नाबालिग को लेकर फरार हो गया। 
 

इधर बुधवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसके बाद किशोरी को घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।