पुलिस की गिरफ्त में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित (Accused)

Accused of raping teenager in police custody पिथौरागढ़। किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना नाचनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2017…

Accused of raping teenager in police custody

Accused of raping teenager in police custody


पिथौरागढ़। किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना नाचनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2017 में जिले के नाचनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने हरीश सिंह परिहार पुत्र धन सिंह परिहार निवासी ग्राम सिरतोला (घागर) तहसील बंगापानी पर उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप
लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

उत्तरा न्यूज अब डेलीहंट एप पर भी। पढ़े खबरें

https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/uttra+news-epaper-utranews

एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस मामले में नामजद आरोपित (Accused) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे।

जिस पर विभिन्न क्षेत्रों में दबिश के दौरान मंगलवार को थाना नाचनी के चिलकिया पुल के पास से आरोपित (Accused) हरीश सिंह को दबोच लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नाचनी दीपक सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक मीनू गौतम, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व प्रियंका राज शामिल थे।