बागेश्वर में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में

बागेश्वर में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में

bageswar news

बागेश्वर सहयोगी। बागेश्वर जिले में नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

किशोरी के परिजनों ने दर्शन कुमार नाम के युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुराचार की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर अभियोग में धारा- 363/366/376 भा0द0वि0 व 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियोग की विवेचना की गई।

उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार पुलिस टीम ने टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी लीड के आधार पर वांछित अभियुक्त दर्शन कुमार को मंगलवार को गांव के एक मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रहलाद सिंह,अशोक कुमार,हेम चन्द्र मठपाल और चंदन राम कोहली शामिल थे।