विदेश में नौकरी के नाम डेढ़ लाख की ठगी का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

पिथौरागढ़। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया। विगत…

Shimla SP arrested by NIA

पिथौरागढ़। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया।


विगत 23 मार्च को विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत, पिथौरागढ़ ने थाना कनालीछीना में एक तहरीर दी थी। बताया कि नीरज पाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उन्हें विदेश में नौकरी लगाने का झांसा दिया, जिसके नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। इस पर थाना कनालीछीना में आईपीसी की धारा 420, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


इसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी मोहित गुरुरानी पुत्र ललित मोहन गुरूरानी, निवासी इन्दिरा नगर लखनऊ को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपी नीरज पाल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।