नजराने के नाम पर किन्नरों पर वसूली का आरोप, परेशान ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में सौंपा ज्ञापन

ताकुला (उत्तराखंड): बसौली-ताकुला क्षेत्र के ग्रामीण किन्नरों की जबरन वसूली से परेशान होकर प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं। शादी-ब्याह, शिशु जन्म और…

Screenshot 20250228 194910

ताकुला (उत्तराखंड): बसौली-ताकुला क्षेत्र के ग्रामीण किन्नरों की जबरन वसूली से परेशान होकर प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं। शादी-ब्याह, शिशु जन्म और अन्य शुभ अवसरों पर किन्नर समुदाय द्वारा बधाई के नाम पर मनमाने रूप से धनराशि वसूली जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तो वे अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब कर देते हैं और खुशियों के मौकों पर बाधा डालते हैं।

इस समस्या को लेकर संसाधन पंचायत संगठन की महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस चौकी ताकुला में ज्ञापन सौंपा। संगठन की अध्यक्ष चंपा मेहता के नेतृत्व में महिलाओं का एक दल पुलिस चौकी पहुंचा और ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि अधिकतर ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। ऐसे में किन्नरों की जबरन वसूली उनके लिए अतिरिक्त बोझ बन रही है।

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किन्नरों द्वारा की जा रही यह जबरन वसूली एक बड़ी समस्या बन चुकी है। कई बार विरोध करने पर किन्नर बदसलूकी करते हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर परिवार के सदस्यों को अपमानित करते हैं। इससे न केवल ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है बल्कि सामाजिक ताना-बाना भी प्रभावित होता है।

महिलाओं ने प्रशासन से मांगी सहायता
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन की महिलाओं ने पुलिस से मांग की कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाए और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए। महिलाओं का कहना था कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

ज्ञापन देने वालों में अंजू मेहता, मुन्नी देवी, पूजा साह, कमला देवी, प्रेमा साह, भगवती साह, लक्ष्मी साह, पूजा बोरा, लता रौतेला सहित कई अन्य महिलाएं शामिल थीं।