बड़ी खबर- अल्मोड़ा जिला कारागार में कैदी की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला कारागार में एनडीपीएस एक्ट के मामले में नंवबर से कैद एक कैदी की शनिवार सुबह मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार…

News

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला कारागार में एनडीपीएस एक्ट के मामले में नंवबर से कैद एक कैदी की शनिवार सुबह मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बंदी को अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि हार्टअटैक से बंदी की मौत हुई है।

बताते चलें कि सल्ट के ग्राम रूडोली निवासी बंदी सदानंद (49) पुत्र आनंद राम गांजा तस्करी के मामले में पिछले साल नवंबर से अल्मोड़ा जिला कारागार में बंद था। मौत की सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची जहां देर शाम मृतक के परिजन की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।