लाल किला हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम

नई दिल्ली, 09 फरवरी 202126 जनवरी के दिन दिल्ली लाल किला में हुई हिंसा मामले में के मुख्य आरोपियों मेंं एक दीप सिद्धू (Deep Sidhu)…

दीप सिद्धू

नई दिल्ली, 09 फरवरी 2021
26 जनवरी के दिन दिल्ली लाल किला में हुई हिंसा मामले में के मुख्य आरोपियों मेंं एक दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की टै्रक्टर परेड के दौरान लाल किले पर कुछ उपद्रवियों द्वारा हिंसा फैलाई गई थी। जिसमें कुछ अराजक तत्वों द्वारा लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर विशेष धार्मिक ध्वज फहरा दिया था। जिसकी पूरे देश में आलोचना हुई थी।

अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता

दिल्ली पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। जिसमें से एक अभियुक्त दीप सिद्धू (Deep Sidhu) भी शामिल था। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात उसे पंजाब से गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि लाल किले पर हुई इस घटना से किसान संगठनों ने खुद को अलग करते हुए दीप सिद्धू को इसका जिम्मेदार ठहराया था। दीप सिद्धू (Deep Sidhu) एक फोटो जिसमें वह भाजपा नेताओं के साथ खड़ा दिखाई दे रहा था, यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। किसान संगठनों ने दीप सिद्धू का भाजपा के साथ कनेक्शन होना बताया था।

कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें स्कूल, सीईओ के सम्मुख रखी बात

दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की आज कोर्ट में पेशी की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है इसलिए दीप सिद्धू को क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/