कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी से संबंधित धोखाधड़ी में आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस ने कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से संबंधित धोखाधड़ी में आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सोमेश्वर थाने में दर्ज इस…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

अल्मोड़ा। पुलिस ने कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से संबंधित धोखाधड़ी में आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सोमेश्वर थाने में दर्ज इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर आदि क्षेत्रों में कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोलकर कुल 472 व्यक्तियों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों में करीब 90 लाख रुपये जमा करवाये थे जिसमें से सोसाईटी द्वारा करीब 34 लाख रुपये का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया था । वहीं 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए गये थे।

बताते चलें कि 17 अक्टूबर 2020 को वादी भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम जैंचोली थाना सोमेश्वर ने थाना सोमेश्वर में इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपित प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। वांछित अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने माह नवम्बर 2021 में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही भी की गई थी।