अल्मोड़ा में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पहुंच गया चंडीगढ़, हुआ गिरफ्तार

अल्मोड़ा में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पहुंच गया चंडीगढ़ , गिरफ्तार Accused absconding from police custody reached Chandigarh during production in…

IMG 20220926 WA0006




अल्मोड़ा में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पहुंच गया चंडीगढ़ , गिरफ्तार 

Accused absconding from police custody reached Chandigarh during production in Almora, arrested

अल्मोड़ा, 15 सितंबर को पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी कमल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपा पेशी के दौरान अल्मोड़ा कोर्ट से पुलिस जवानों को धक्का देकर फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसएसपी प्रदीप कुमार राय एसएसपी ने फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन काम्बिंग व टीमें गठित करने के सीओ अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी एसओजी को निर्देशित किया गया । सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया । फरार कैदी की गिरफ्तारी हेतु 06 टीमें काम्बिंग एवं 08 टीमों द्वारा नाकाबन्दी कर आसपास के क्षेत्रों जंगलों के साथ-साथ विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा स्वंय मौके पर रहकर काँम्बिंग करवायी गयी। सम्भावित क्षेत्रों में सघन काम्बिंग/ जनपद के बाँर्डरों पर सघन वाहन के साथ-साथ अन्य जनपदों में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। आसपास के क्षेत्रों व जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी तलाश की गई।एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती एव साईबर टीम के कांस्टेबल बलवंत प्रसाद एवं कांस्टेबल इन्द्र कुमार द्वारा दिन-रात सुरागरसी पतारसी कर आरोपी के संभावित ठिकानों की छानबीन की गई। एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार कैदी की गिरफ्तारी के प्रयास हेतु लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसमें सर्विलांस सैल की मदद ली गयी। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पंजाब के कांछल, चंडीगढ़ के सेक्टर 11, सेक्टर 12 के रोज गार्डन, सेक्टर 22 व पीजीआई के लंगरों में तलाश किया गया। 25 सितंबर 2022 को दबिश देकर फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट को खुडडावाला, अलीशेर चण्डीगढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फरार कैदी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रु0 के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त- कमल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा । टीम में शामिल पुलिस 1- उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर थाना दन्या, जनपद अल्मोडा । 2- कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा। 3- कांस्टेबल कुन्दन लाल थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा। 4- कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह एसओजी अल्मोड़ा

Accused absconding from police custody reached Chandigarh during production in Almora, arrested
Accused absconding from police custody reached Chandigarh during production in Almora, arrested