कार के ऊपर गिरा ट्रक, हादसे(accident)में प्रिंसिपल की मौत

accident

IMG 20200626 WA0151 1

Truck falls on car, principal dies in accident

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 जून2020-गंगोलीहाट-दशाईथल मार्ग में सड़क में चल रही कार के ऊपर अक ट्रक पलट गया,हादसे (accident) में एक की मौत हो गई.

accident

मृतक जीआईसी खिरमांडे गंगोलीहाट में प्रधानाचार्य थे. इस हादसे में उनकान साथी शिक्षक घायल हो गया.

uru advt

जानकारी के अनुसार यह हादसा(accident) गंगोलीहाट-दशाईंथल मोटर मार्ग पर गंगनाथ मंदिर के पास शुक्रवार की शाम हुआ.

सड़क से गुजर रहा बीटीसी ट्रक संख्या यूए 04 सीए-0106 असंतुलित होकर दशाईंथल की तरफ से से गंगोलीहाट बाजार की ओर आ रही कार यूके 05 बी-4197 के ऊपर जा गिरा.

इस घटना में जीआईसी खिरमांडे, गंगोलीहाट के प्रिंसिपल 57 वर्षीय तेज सिंह महरा पुत्र खड़क सिंह निवासी गंगोलीहाट पड़ाव गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्हें सीएचसी गंगोलीहाट को लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, इसी दुर्घटना में जीआईसी खिरमांडे में ही शिक्षक लक्ष्मण सिंह घायल हो गए.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट़्यूब चैनल के लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw