ब्रेकिंग (Accident) : यहां शादी समारोह में जा रहे युवकों की कार खाई में गिरी, पांच घायल

युवकों की कार खाई में गिरी

accident

अल्मोड़ा। शादी समारोह में जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ​हादसे (Accident) में 5 युवक घायल हो गए है। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।


kaumari 1
prakash ele 1

घटना आज शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सल्ट थाने से करीब 7 किमी की दूरी पर कालीगांव व पैसिया के बीच कार संख्या यूके—04 5268 अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

medical hall

हादसे (Accident) के दौरान कार में कुल 5 लोग सवार थे। ​घटना की सूचना पर सल्ट पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से सड़क में पहुंचाया गया। सभी घायलों को सीएचसी देवायल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

metro restaurent

थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि कार में सवार सभी 5 लोग प्रतापपुर से देघाट एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे ​थे।

awasiya vishvvidhyalaya

हादसे में घायलों के नाम—
आकाश गौतम पुत्र लेखराज गौतम, उम्र 23 साल
सुभाष कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप, उम्र 22 साल
आशीष कांडपाल पुत्र दिनेश चंद्र कांडपाल, उम्र 21 साल
जुगल पुत्र नंदन सिंह, उम्र 23 वर्ष, वाहन चालक
रविंद्र उम्र ​22 साल
सभी प्रतापपुर, उधमसिंह नगर निवासी है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1