हादसा : तिलवाड़ा के समीप खाई में गिरा वाहन, दो की मौके पर मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई…

Accident: Vehicle fell into a ditch near Tilwara, two died on the spot

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ है। वाहन में पांच स्थानीय लोग सवार थे। तिलवाड़ा, रतनपुर अंद्रिया घेंगड़ मोटर मार्ग पर अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी।सूचना पर पहुंची टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। टीम ने घायलों को खाई से निकालकर रुद्रप्रयाग अस्पताल भिजवाया।