हादसा :-खाई में गिरा वाहन, तीन की दर्दनाक मौत

डेस्क :- उत्तरकाशी व टिहरी जिले की सीमा पर नगुण गाड़ के पास मंगलवार की सुबह एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, दर्दनाक हादसे…

IMG 20190416 WA0013
IMG 20190416 WA0013

डेस्क :- उत्तरकाशी व टिहरी जिले की सीमा पर नगुण गाड़ के पास मंगलवार की सुबह एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, मृतकों में अक महिला भी शामिल है |
जानकारी के मुताबिक वाहन चापड़ा गांव से चिन्यालीसौड़ आ रहा था नगुण गाड़ के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें मोके पर तीन लोगों की मौत हो गई । हादसे में एक महिला और दो पुरुष चापड़ा गांव के बताए जा रहे हैं |
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |