हादसा:: ट्रेन की चपेट में आकर अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत

Accident

Accident:: Two youths of Almora died after being hit by a train

रुद्रपुर, 04 दिसंबर 2021— रुद्रपुर के शांति विहार रेलवे ट्रेक के पास ट्रेन की चपेट में आकर अल्मोड़ा निवासी युवकों की मौत हो गई।

Job- उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में निकली भर्ती, करें आवेदन

यह घटना शुक्रवार रात की है जब देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में शांति विहार कॉलोनी के पास दो युवक आ गए। टक्कर होने के बाद दोनो युवक दूर जा गिरे। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

Jobs- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने जारी किया भर्ती विज्ञापन, करें आवेदन


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार मृतक की एक रिश्तेदार ने एक की पहचान अपने भाई लोकेश तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी, निवासी एडम्स स्कूल अल्मोड़ा के रूप में की जबकि दूसरे की शिनाख्त मनीष कुमान पुत्र कृपाल राम निवासी सरकार की आली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

Govt Job- सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें आवेदन