Accident— जैंती में खाई में गिरा वाहन दो कि मौत, दो घायल

Accident

Accident – Two die, two injured in a junction in Jainti

अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2020— तहसील जैती क्षेत्र के अंतर्गत संग्रोली मोटर मार्ग में संग्रोली के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। (Accident)

corona update— अल्मोड़ा में रविवार को 22 नये कोरोना पॉजिटिव, दो दिन में 49 नये केस

घायलों का जैंती सामुदायिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद रात भर सभी लोग घटना स्थल पर पड़े रहे , किसी ने भी प्रसाशन को सूचना नहीं दी| प्रशासन को सुबह ही सूचना मिल पाई|

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार  बोलेरो वाहन संख्या यूके—01—टीए—3416 रविवार की साम संग्रोली नामक स्थान पर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें ग्राम बाराकोट निवासी राजू अधिकारी पुत्र शिव सिंह अधिकारी 35 तथा ग्राम कुंज निवासी कुंदन कुंजवाल पुत्र धनसिंह कुंजवाल 32 की मौत हो गई। जबकि विराड़ निवासी उमेश जोशी पुत्र लक्ष्मीकांत जोशी 27 तथा हरेन्द्र नाथ पुत्र धर्मानाथ निवासी सूरी तहसील जैंती घायल हो गए। सूचना के बाद तहसील प्रशासन व स्थानीय लोगों ने बचाव व राहत कार्य में सहयोग दिया। 

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें