खाई में गिरा ट्रक हादसे में दो की मौत

डेस्क:- पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील के सिंधीखाल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, ट्रक में तीन लोग सवार थे।…

IMG 20190705 104633
IMG 20190705 104633

डेस्क:- पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील के सिंधीखाल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, ट्रक में तीन लोग सवार थे। जिसमे चालक व क्लीनर की मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक ट्रक गिरने की आवाज सुनकर पास के गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।108 आपातकालीन सेवा की मदद से घायलों को बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाये। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गयी,तीसरे घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।मृतको में ड्राइवर और कंडक्टर है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक रिखणीखाल के कोटड़ीसैण में सामान छोड़कर कोटद्वार वापस आ रहा था। ट्रक की स्पीड अधिक थी जिस कारण सिंधीखाल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। राजस्व उपनिरीक्षक ने बेस चिकित्सालय में पंहुच कर मृतकों का पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है|