चमोली -:कर्णप्रयाग के नारायणबगड़ के समीप मोनाछीना में ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से ट्रक में सवार दो लोगो की मौके पर हुई मौत हो गई | सड़क निर्माण करने वाली राजश्री कम्पनी का यह वाहन तारकोल लेकर मीन गदेरे की ओर जा रहा था कि आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी में जा गिरा| जिससे वाहन में सवार चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी है , घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची और एक शव को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ ने चट्टान से निकाला जबकि दूसरा शव ट्रक के नीचे दबा हुआ था|
खाई में गिरा ट्रक, चालक सहित दो की मौत
चमोली -:कर्णप्रयाग के नारायणबगड़ के समीप मोनाछीना में ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से ट्रक में सवार दो लोगो की मौके पर हुई मौत हो गई…