डेस्क-: टिहरी गढ़वाल से दर्दनाक हादसे की सूचना आ रही है जिले के लंबगांव में एक स्कूल बस खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 7 मासूमों की मौत हो गई है|घटना लंबगांव के कनसाली की है।
बताया जा रहा है कि स्कूल बस में 20 बच्चे सवार थे, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसडीआरएफ की टीम के साथ ही पुलिस टीम बचाव कार्य में जुटी है|
दर्दनाक हादसा:- खाई में गिरी स्कूल की मिनी बस 7 बच्चों की मौत कई घायल
डेस्क-: टिहरी गढ़वाल से दर्दनाक हादसे की सूचना आ रही है जिले के लंबगांव में एक स्कूल बस खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।…