Accident- The procession of a car falls into the river, three killed
टिहरी,30 जून2020- टेहरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा (accident)सामने आया है .
यहां बूढ़ाकेदार से कोट गांव जा रही बारात की कार बूढ़ाकेदार-कोटविशन सड़क पर किरवाड़ी तोक पर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को एअर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.
दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी ने पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निकाला.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय भेटी गांव के शांति लाल के पुत्र की शादी में कार संख्या uk-07-डीडी-3601 से चार लोग कोट गांव जा रहे थे. किरवाड़ीनामे तोक पर यह कार नदी में जा गिरी .
कार दुर्घटना में राम लाल (48), सोहन लाल (49) और मोहन लाल (62) पुत्र छिलु सभी निवासी भेटी गांव की मौके पर ही मौत हो गई.
नरेंद्र लाल (32) पुत्र बचु लाल निवासी भेटी गांव गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर घायल को बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद उसें एअर लिफ्ट करा एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें