Accident – JCB machine driver killed in a ditch
पौड़ी,29 जुलाई 2020— पौड़ी जिले के देवप्रयाग पास एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी आपरेटर की मौत हो गई
Accident महादेवचटी घाटी के पास हुआ. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और रस्सियों की मदद से गहरी खाई से शव निकाला.
सड़क मार्ग बंद होने के कारण रेस्क्यू टीम को 10 किमी पैदल चल घटना स्थल तक पहुंचना पड़ा. जेसीबी मशीन 100 मीटर गहरी खाई मे गिरी थी. मृतक की शिनाख्त कुलदीप निवासी आजमगढ़ यूपी नाम से हुई है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें