इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़ें
पुल धंसने से ट्रक सवार नवीन सिंह पुत्र धरम सिंह उम्र 32 निवासी हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) और सुरेन्द्र कुमार पुत्र जीवा राम उम्र 40 निवासी पंजाब(punjab) घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला(phc dharchula) में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.