पिथौरागढ़ में फिर हुआ सड़क हादसा, एक की मौत की सूचना

डेस्क-:पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के पास भिनगड़ी में मैक्स संख्या यूके-02 -0465 गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत…

डेस्क-:पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के पास भिनगड़ी में मैक्स संख्या यूके-02 -0465 गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत की खबर है|

इस घटना में ड्राइवर भगवती प्रसाद पुत्र गुसाईं राम ग्राम बैशाली उम्र 32 साल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी मृतक भगवती प्रसाद के दो लड़कियां है एक तीन साल की दूसरी 18 महीने की गाड़ी में सवार प्रदीप कुमार पुत्र गणेश राम गम्भीर घायल हो गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई से अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है | दुर्घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है पता चला है कि देर रात गणाई से घर जाते समय गाड़ी गहरी खाई में गिर गई लोगों को पता नही चल पाया सुबह 4:35 में वहां से घोड़े वाले जा रहे थे तो इन्होंने घायल की चिल्लाने की आवाज़ सुनी तब पता चला गांव वालों को सूचना दी गांव वासी घटना स्थल पर पहुँचे तो भगवती प्रसाद मृत मिला घायल प्रदीप कुमार को स्वास्थ्य केंद्र गणाई लाये फिर गम्भीर हालत दरख अल्मोड़ा रेफर कर दिया सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर भगवान गिरी गोश्वामी , सिपाही हेम चन्द्र फुलारा मौके पर पहुँचे | घटमा पर विधायक मीना गंगोला ,पूर्व विधायक नारायण राम आर्य,गोकुल गंगोला, जितेंद्र प्रसाद,गोविंद पांडे, देवेंद्र मेहता,श्याम सिंह पथनी,राजेन्द्र उपाध्याय, गोविंद भारती, नीरज सुंठा आदि ने गहरा शोक जताया है|

File photo-bhagwati prasad