अल्मोड़ा में विवाह समारोह से लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा- लमगड़ा मोटर मार्ग पर ढौरा के पास विवाहसमारेह से लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में चालक की मौत…

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा- लमगड़ा मोटर मार्ग पर ढौरा के पास विवाहसमारेह से लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए,मृतक एनसीसी में कार्यरत था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गोलना करडिय़ा में रहने वाले त्रिलोचन डूंगरकोटी (57) पुत्र हरिदत्त डूंगरकोटी रविवार को एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए अपनी मारूति कार से ढौरा गए हुए थे। विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वह वापस लौटने लगे तो उनके साथ धारानौला निवासी राजेंद्र सिंह और कैंट निवासी दयाशंकर जोशी भी उनकी कार में सवार हो गए। ढौरा से थोड़ी ही दूरी पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित पीलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक त्रिलोचन डूंगरकोटी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक का पुत्र तीनों को अस्पताल लेकर आया। लेकिन त्रिलोचन डूंगरकोटी अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। जबकि अन्य दो घायलों का चिकित्सक डा. सौरभ जोशी ने उपचार किया और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इधर पुलिस कर्मियों ने मृतक का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।