हादसा : कैमिकल गोदाम में लगी भीषण आग , 9 की मौत कई गंभीर

अब एक और बड़ी घटना सामने आई है। हैदराबाद के नामपल्ली में कैमिकल गोदाम के चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिसमें 9…

n556123238169987026890572790aa67534dc9fa51c6d1a4b749a5f233030486e9f5831100ce15fd239413b

अब एक और बड़ी घटना सामने आई है। हैदराबाद के नामपल्ली में कैमिकल गोदाम के चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिसमें 9 लोगों की जलने से मौत हो गई। वही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हैदराबाद के सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम में एक कार की मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी एकाएक चिंगारी गोदाम में रखे केमिकल बैरल तक पहुंच गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, साथ अन्य मंजिले भी आग चपेट में आ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य किया। साथ ही अंदर आग में फंसे लोगों को भी बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया की एक छोटा बच्चा भी आग में फंसा हुआ था जिसको बाहर निकाल लिया गया।