Accident: Massive collision between tractor trolley and truck in Kichha
Accident –किच्छा के बरा क्षेत्र के उत्तमनगर गुरुद्वारे में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार करीब दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है ।
किच्छा/ उधमसिंह नगर , 28 अगस्त 2022 – किच्छा के बरा क्षेत्र के उत्तमनगर गुरुद्वारे में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार करीब दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है ।
जबकि 6 की मौत की खबर है । जितनी बड़ी दुर्घटना हुई है और उसमें गंभीर घायलों की तादाद से संभावना है कि मृतकों की संख्या बड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म के बसघर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में करीब तीन दर्जन लोग बरा क्षेत्र के उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली सिसैया मोड़ पर मुड़ी तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु इधर उधर टकरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर से कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को किच्छा के सामुदायिक अस्पताल में लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और रुद्रपुर के जिला अस्पताल समेत कई निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है इस दुर्घटना में अब तक 6 की मौत की खबर है।
घटना स्थल राज्य की सीमा पर है इसे देखते हुए दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची है।