अनियंत्रित होकर पिकप गिरी खाई में, चालक घायल

अल्मोड़ा : भैंसियाछाना के कसाण बैंड के पास बीती देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकप चालक गंभीर…

Road accident

अल्मोड़ा : भैंसियाछाना के कसाण बैंड के पास बीती देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन संख्या यूके-01-सीए-0915 अल्मोड़ा से भैंसियाछाना की ओर जा रहा था |
कसाण बैंड के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक दीवान सिंह नेगी को वाहन से बाहर निकाला। और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।